दिल खुद से रूठ सा जाता है
अब तेरे नाम के तीनों अक्षर,
यूं दिल मे उतर गए।
कोई एक भी सुनता हूं तो,
कुछ अंदर टूट सा जाता है।
अक्सर दिल करता है तुमको,
अब दिल से निकाल दूं।
दिल की सुनते ही दिल मुझसे,
कुछ दिन रूठ सा जाता है।
इस दुनिया की भीड़ में...
यूं दिल मे उतर गए।
कोई एक भी सुनता हूं तो,
कुछ अंदर टूट सा जाता है।
अक्सर दिल करता है तुमको,
अब दिल से निकाल दूं।
दिल की सुनते ही दिल मुझसे,
कुछ दिन रूठ सा जाता है।
इस दुनिया की भीड़ में...