...

14 views

जिंदगी एक गीत।


जिंदगी तो एक गीत है, संगीत है, एक सुर है।
कभी ऊँचा कभी नीचा
जिंदगी तो बस इसी के लिए है।
जिंदगी में गीत न हो कोई सुर न हो तो वो कैसी जिंदगी।
कभी सुख के गीत तो कभी दुख के
सुख में हसना, दुख में रोना
यह दोनों हि तो है जो जिंदगी को पुरा करते है।
जिंदगी दि माता- पिता ने
शुक्रिया करो उनका, जिन्होंने तुम्हें
ये प्यारी जिंदगी दि।
इस जिंदगी को हसकर, मुस्कुराकर, वफादारी
और सच्चाई से जियो।
जिसने जिंदगी का यह ऊसुल जान लिया
समझो उसे जिना आ गया।
वह जिंदगी हि क्या जिसने जिंदगी का यह गीत न गाया हो।
जिंदगी के गान गाते रहो, सुर लगाते रहो
और सदा हसते- हसाते रहो।
जिंदगी तो एक गीत है, संगीत है, एक सुर है।

- KANCHAN PRAKASH KHOT.
© All Rights Reserved