...

8 views

मुझसे प्यार नहीं करती
मुझसे प्यार नहीं करती
पर मेरी याद में रोती रहती है
पानी भरने आती है नल पे
अपनी सहेली से मेरे बारे पूछती रहती है

समाने पड़ जाता हूँ तो मुंह फेर लेती है
बाद में खिड़की से मैं चला गया हूँ यह नहीं
देखती रहती है
पर मुझसे प्यार नहीं करतीं हैं

कहती है मुझसे तुमसे कोई वासता नहीं
फिर क्यों मेरी राह देखती रहती है
आंसू तो मेरे इंतज़ार में ही बहाती है
पूछता हूँ तो गैर...