प्राचीनता की दीवार
#AncientDesire
#प्राचीनता की दीवार
प्राचीनता की दीवार
टूट ही जाती है एक दिन
होता है नूतन का आविर्भाव
टूट जाती हैं जंजीरें
बंधन छूट जाते हैं
प्राचीन से नवीन की ओर
कदम बढ़ते ही जाते हैं
एक दिन ख़त्म हो जाते हैं
प्राचीन के प्रति आकर्षण
नवीन में रच-बस जाते हैं हम
प्राचीन से सीखते हैं उतना ही बस
जितना अपने लिए उपयोगी लगता है
छोड़ देते हैं उसे जो होता है अनुपयोगी और वर्तमान की प्रगति को अवरुद्ध करता है ।
© Geeta Yadvendu
#प्राचीनता की दीवार
प्राचीनता की दीवार
टूट ही जाती है एक दिन
होता है नूतन का आविर्भाव
टूट जाती हैं जंजीरें
बंधन छूट जाते हैं
प्राचीन से नवीन की ओर
कदम बढ़ते ही जाते हैं
एक दिन ख़त्म हो जाते हैं
प्राचीन के प्रति आकर्षण
नवीन में रच-बस जाते हैं हम
प्राचीन से सीखते हैं उतना ही बस
जितना अपने लिए उपयोगी लगता है
छोड़ देते हैं उसे जो होता है अनुपयोगी और वर्तमान की प्रगति को अवरुद्ध करता है ।
© Geeta Yadvendu