...

41 views

समय का पहिया न रूका है, न रूकेगा।
समय की गति बलवान है, पर जो उसे नाप पाए,
वही तो महान है,
जो समय पर समझ आ जाए, ज्ञान कहलाता है,
जो समय से पहले समझ जाए, महान कहलाता है,

समय का पहिया न रुका है, न रुकेगा।
बस हर कोई उसके सम्मुख झुकेगा।।

समय के साथ कदम हमें, मिलाना न आया,
चले जब भी इसके पीछे, तो इसने खूब रुलाया,
समय के साथ कदम मिलाकर,
चलने का जमाना, हुआ अब पुराना,
और वक्त से आगे चलने का राज ,
हमने कभी न जाना?
...