...

6 views

Love आजकल
लव , प्यार, मोहब्बत और ईश्क,
अर्थ एक पर नाम अनेक।
इससे रुबरु हर कोई है,
इसके दिल मे भी हर कोई है।
ना जाने कब कोई कहदे , ईश्क है तुमसे,
निकलकर इंटरनेट की दुनिया से।
जमाने ने तोह हद ही कर दी ,
हमने पहली नजर का प्यार सुना तो था पर आज देख भी लिया।
चलो माना है तुम्हे ईश्क , क्या निभा पाओगे इसे। स्वाभिमानी हू मैं, बराबरी का हक दे पाओगे । कुछ वादे है कसमे है, सच्चा वादा कर पाओगे। दे पाओगे अपनी अर्धांगिनी बनने का सम्मान। दिखा पाओगे अपनी वफा। करा पाओगे अपने ईश्क की अहसास।
हो सके जिस दिन ये सब तुमसे,...