...

16 views

Happy Friendship Day
~ Dedicated to my dearest friend ~

थोड़ी सी नादान वो
गैरों से अनजान वो
सबको अच्छा सोचती
इसलिए रहती है परेशान वो

मन की चंचल
दिल की साफ वो
सबकी गलतियों को कर देती माफ वो

हमेशा हसती और सबको हसाती
जिसको समझ ले अपना, खूब सताती

हमेशा से उसमें छुपा है एक नटखट-चंचल बच्चा
जो सबको सोचे खुद की तरह सच्चा और अच्छा

उसकी मासूम - भोली सी सूरत से
सब रहते अनजान
वो नहीं जानते इसके पीछे छुपा है
एक नटखट शैतान

जब हो जाए गुस्सा
तो ज्वालामुखी भी शर्मा जाए
आसपास के लोग उसे देख घबरा जाए

ज्यादा शो-ऑफ नहीं पसंद उसे
रहती है बहुत सिंपल (Simple)
क्योंकि औरों के सारे
मेक-अप फिल्टर एक तरफ
एक तरफ काफी है उसके डिंपल

बैकाल झील सी गहरी उसकी आंखें
एक बार शुरू करें जब बोलना,
खत्म ही नहीं होती उसकी बातें

कॉलेज की उम्र में उसने भुला दी सारी यारियां
अपनी ख्वाहिशों को छोड़ निभाई सारी जिम्मेदारियां

जब बोर होती तो गाती-गुनगुनाती
पक्षियों के मनोरंजन के लिए प्रकृति में
पंख फैलाकर नाचती

अलग-अलग रूप लेकर अपनी कला दिखाती,
जब कहानी - कविताएं लिखे तो पाठको के
दिल को छू जाती

उसकी नेकदिल और अच्छाई घूमकर उसे ही मिलेगी क्योंकि दुनिया यह गोल है
वह खुद नहीं जानती वह कितनी अनमोल है

कहानी की किताब भरी पड़ी है
ऐसा उसका किस्सा है
यह तो बस उस किताब का
एक छोटा सा हिस्सा है !!


© All Rights Reserved- Rhythm