...

5 views

शिक्षक में प्रकृति
अनमोल तत्व जो प्रकृति के
सबके गुण हैं अलग- अलग
इन सभी गुणों से मिश्रित जग में ,
शिक्षक है भंडार ज्ञान के।

शिक्षक हैं सागर से गहरे
ज्ञान के मोती जहाँ से आते,

शिक्षक हैं निर्मल चँदा से
चाँदनी से सबको जगमगाते,

शिक्षक है सूर्य से चमकीले
ज्ञान की रोशनी चारों ओर फैलाते,

नदियों के जल जैसे शिक्षक
सबकी है वो प्यास बुझाते,

वृक्ष की भाँति देते छाया
अपना स्वार्थ कभी न भाया,

बहती हवा से हैं सब शिक्षक
उनके थमने से मानो
थम सा जाएगा जग सारा ।

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻