...

18 views

और फ़िर से दर्द ने घेर लिया मुझे
जिसका डर था वही हो गया
मेरा सबसे पसंदीदा शख़्स
मुझसे फ़िर दूर हो गया
रोती नहीं ये आंखें किसी के सामने
जबकि दिल ये ज़ख्मों का घर हो गया
अश्क बहाते हैं हम रातों में अकेले
खुशियों का मुझसे विकट अनबन हो गया
वो शख़्स अभी तो मेरे पास था
कितनी सारी यादें बनानी बाकी रह गई
और वो अचानक से कहीं गुम हो गया ।
खो रहा हूं ख़ुदको मैं
जी कहां रहा हूं मैं
वो कहते हैं मुझसे की तुम साहसी हो
हर परिस्थिति में ख़ुश रहते हो हारते नहीं
यारों उन्हें कैसे बोलूं की उनको भरम हो गया
मैं तो ज़िन्दगी से थक चुका हूं
जीने की चाह ख़त्म हो चुकी है
इन ज़ख्मों को सीना नामुमकिन हो गया।

#writco #life #pain #lost #heartbreak
© rõõh