और एक दिन
बहुत बार गुज़रा उस सड़क से
कभी रुका नहीं
और ना ही देखने का साहस हुआ
उस बरगद के पेड़ को
जिसने पनाह दी थी कभी
हमें बारिश की बूंँदों से
पर आज वही से गुजरना
और बारिश का आना
बे मन ही सही रुकना पड़ा
नज़रे ज़मीन पर थी
और मन में अन्तर्द्वन्द था
अतीत के पन्ने आंँखों से गुजरने लगे
एक गहरी सांँस लेकर
दरख़्त को निहारा
फिर कदम चल दिए नज़रों के साथ
बाइक की चाभी से उकेरे
हमारे प्रेम के साक्ष्य
किसी शिलालेख की तरह अडिग थे
अब दिल में बादल थे
और आंँखों में बारिश...................।
© samrat rajput
कभी रुका नहीं
और ना ही देखने का साहस हुआ
उस बरगद के पेड़ को
जिसने पनाह दी थी कभी
हमें बारिश की बूंँदों से
पर आज वही से गुजरना
और बारिश का आना
बे मन ही सही रुकना पड़ा
नज़रे ज़मीन पर थी
और मन में अन्तर्द्वन्द था
अतीत के पन्ने आंँखों से गुजरने लगे
एक गहरी सांँस लेकर
दरख़्त को निहारा
फिर कदम चल दिए नज़रों के साथ
बाइक की चाभी से उकेरे
हमारे प्रेम के साक्ष्य
किसी शिलालेख की तरह अडिग थे
अब दिल में बादल थे
और आंँखों में बारिश...................।
© samrat rajput