...

5 views

आईना हूँ मैं तेरा.............✍🏻
ज़िंदगी का आईना हूँ मैं तेरा
इक सच्चा फ़ल्सफ़ा हूँ मैं तेरा
चेहरे की रंगतों को भाव लेता हूं
हर सवाल का रास्ता हूँ मैं तेरा

तमाम ख़ामोशियों का पढ़ लेता हूँ
अजी यूं ही नहीं आईना हूँ मैं तेरा
मैं ना जाने क्या-क्या समेटे हुआ हूँ
तमाम बातों का लहजा हूँ मैं तेरा

निगाहों से लबों तक की...