है तकलीफ कितनी किनसे सुनाऊं
है तकलीफ कितनी
किनसे सुनाऊं
आंखों की नमी को
कैसे दबाऊं
धड़कन बोल रही है
प्यासें कंठ को पानी कहां से पिलाऊं
झूठी मंशा दें दें कर थक चुकी हूं
सच से पर्दा कैसे हटाऊं
दिल की बातें हैं
हालात से कैसे दूर जाऊं
दो पक्षों की अनुबंध हैं
अकेले कैसे सुलझाऊं
मशरूफ यादें दस्तक देती है
माझी प्रार्थना पत्र किनसे भिजवाऊं
सच कि दीपक दम घुट रही हैं
आइना कहां से लाऊं
चंद्रमुखी चंद्रकला तुम्हीं बता
तेरे पास से दूर...
किनसे सुनाऊं
आंखों की नमी को
कैसे दबाऊं
धड़कन बोल रही है
प्यासें कंठ को पानी कहां से पिलाऊं
झूठी मंशा दें दें कर थक चुकी हूं
सच से पर्दा कैसे हटाऊं
दिल की बातें हैं
हालात से कैसे दूर जाऊं
दो पक्षों की अनुबंध हैं
अकेले कैसे सुलझाऊं
मशरूफ यादें दस्तक देती है
माझी प्रार्थना पत्र किनसे भिजवाऊं
सच कि दीपक दम घुट रही हैं
आइना कहां से लाऊं
चंद्रमुखी चंद्रकला तुम्हीं बता
तेरे पास से दूर...