करवाचौथ मनाती हो
मुझको मालूम है थोड़े लड़ते हो तुम
छोटी छोटी बात पर सुनाते भी बहुत हो
हर बात का issue भी बन जाता है अचानक से
पर मैं यह भी जानता हूँ
की तेरी जिंदगी, जीना आसान नहीं
मेरे लिए दोस्त, ऑफिस और एक अंतहींन दुनिया है
तुमने अपनी दुनिया समेट ली है सिर्फ़ मेरे तक
फिर भी...
छोटी छोटी बात पर सुनाते भी बहुत हो
हर बात का issue भी बन जाता है अचानक से
पर मैं यह भी जानता हूँ
की तेरी जिंदगी, जीना आसान नहीं
मेरे लिए दोस्त, ऑफिस और एक अंतहींन दुनिया है
तुमने अपनी दुनिया समेट ली है सिर्फ़ मेरे तक
फिर भी...