...

5 views

लापता
चुभ रहा हर एक ज़र्रा
चैन भी है लापता
गुफ्तगू करता भी किससे
मन मे तो बस है गिला
बस नुमाइश भाव की
भंगिमा अधूरी रह गयी
कोसा था जिस एक कल को
पल था ठहरा फिर वही
जानता था अंत सबका
फिर भी लिपट सा ही गया
कुछ तो लहरो ने डुबाया
कुछ तो हम ही खुद गिरे
मंजरो की इक कड़ी सी
फिर से आकर है खड़ी
न सहन जो ऐसी पीड़ा
भोगते है फिर नयन।