...

5 views

" तेरा नसीब "
तेरा नसीब बड़ा सुन्दर है
जैसे तेरे नीले नयनों में शांत समंदर है
तेरा रूप यौवन बड़ा प्यारा है
हर मौसम ए जहां तुम्हारा है
तेरे रूप सौंदर्य पे मैं तो मारा मारा हूं
इस जन्म में क्या मैं हर जन्म तुम्हारा हूं
पेड़ पौधे, छोटे छोटे गांव रे
मिले शीतल छाया
गोरे गोरे मोम से तेरे पांव रे
तुझे देख चांद भी शरमाया
मधुर गुंजन करते हैं
तेरे कानों के कनक झुमके
तुम्हें देख देख कर नजारे मरते हैं
लगाते हैं फनकार तेरे झुमके
सुंदर हैं यहां के नज़ारे
बस सांसें जी रहीं हैं तुम्हारे सहारे
तू मधुबन की छैल छबीली गोरी
फ़रिश्ते भी देखें तुझको चोरी चोरी
मुझे मिले तेरी जैसी बाला
बन के रहूं मैं तेरा किस्मत वाला।

Gautam Hritu






© All Rights Reserved