...

13 views

मॉब लिंचिंग by MoonsFeeling
शहर में अनजान
नाम उसका अनजान
वह जिन लोगों के बीच में फसा
वो थे इंसान के नाम पर हैवान
क्या बताऊं उन दरिंदों ने बुरी तरह उसको फांसा अपने पास
अभी तो शुरुआत हुई थी अभी थी उसकी आंखों में एक आस
कोई तो होगा भीड़ में जो उसे आकर बचा लेगा
इन शैतानों को कोई तो जवाब देगा.................

जिनसे थी उसकी आस सब ने भीड़ में खड़े होकर अपना हाथ लपेटा
अगर वो उस हालत में दे सकता जवाब तो उनके लात धूंसो का भी देता
पर उन दरिंदों का जुल्म बढ़ता गया
उसको मज़हब के नाम पर छेड़ा गया
बस वो अंदर ही अंदर मरता गया.................

किसी ने लात मारी तो किसी ने ताने
भीड़ में कुछ तमाशा देखने वाले भी हो रहे थे दीवाने
पर कुछ लोगों का दिल भी पसीज गया फिर भी वो बन रहे थे अंजाने,
अब तो वो भी पूरा तमाशा देख रहे थे अपने हाथ बांधे
हैवान, शैतान, बुजदिल लोग उस पर वार पर वार कर रहे थे
कुछ लोग खड़े देख रहे थे, तो कुछ लोग उस पर पत्थर कंकर फेंक रहे थे..............

जिसके साथ ये घटना बीती थी वो पहले सबके लिए अनजान था
बाद में कानूनी शिनाख़्त के बाद पता चला नाम उसका सुल्तान था
वह अपने घर का इकलौता चिराग था
पर बेचारा वो उस दिन अपने घर कैसे लोटता
क्या बताऊं आंखें नम़ कर के लिख रहा हूँ
उस दिन तो वहाँ जुलूस निकला था उसकी मौत का.....

Follow - @moonsfeeling
-------------------------
Penned by chand Hussain {Original}
---------------------
#moonsfeeling #myonlyonename
#moonmyowncreation
#theunimaidpoetry #poetry #poem #poems#poetryporn #poemsporn #dailyquote#dailypoem #poemsofinstagram #poemsofig#poetrysociety #poetryforthesoul#spilledthoughts #spilledink#bleedingsoulpoetry #bymepoetry#writerssociety #wordswithqueens#writersconnection #writers #writing#instawriters #instapoet #writerscommunity
#moonpoetry