...

11 views

एकता दिवस
ग्राम देव स्थान देव
कह कर भूमि को पूजा है
जिस जगह है हमने जन्म लिया
वह देश न माँ से दूजा है

जिस धरा से हम पोषण पाते
वह पालक पिता नही है क्या ?
पर कायर बच्चों के खातिर
यह भारत बंटा नही है क्या?

अब भी संभलो अब भी जागो
उस पौरुष का संधान करो
भारत के टुकड़े जो चाहे
उन असुरों का कल्याण करो।

कल्याण असुर का किस में है
यह फिर से...