...

4 views

जन्मोत्सव शब्द सिंधु का
नाचूं गाऊं खुशी मनाऊं ,
मैं तो देखो आज
आया जन्मोत्सव का त्योहार।।
मंच यूं ही सदा तरक्की करें,
फूले फले और आगे बढ़े
मैं तो लूंगी बलैया उतार
मिले सबको उचित मान और सम्मान"
शब्द सिंधु मंच में
बसता है लेखकों की जान।।
भाव के सागर प्रेम की पातीं,
लिखते रहें हम चारों पहर दिन और...