बचपन का प्यार - एक मानसिक अवस्था
बच्चा बोला
टीचर टीचर आई लव यू
टीचर बोली शट अप यू
कहाँ से सीखा
अकल के कच्चे, बच्चे हो मम्मी के अभी
मतलब मुझे बताओ जरा
कब कहते हैं आई लव यू
बच्चा बोला
नही पता मुझे मतलब इसका
जब मम्मी कहती है लव यू बेटा
तब कह देता हूं मैं भी लव यू मम्मी
टीचर बोली
तो क्या मैंने कहा तुम्हें लव यू बेटा
नो टीचर
टीचर बोली
तो क्या मैं तुम्हें लगती हूं मम्मी जैसी
यस टीचर
इसलिए तो कहा मैंने टीचर टीचर आई लव यू
टीचर बोली
घर जाकर तुम मम्मी से ये बात बताना, और
फिर मुझसे फोन पे उनकी बात कराना
बच्चे ने गर्दन हिलाई
बात उसे कुछ समझ ना आई
घर जाकर मम्मी से बोला
मम्मी भी कुछ कह ना पाई
मम्मी से फिर टीचर की बात कराई
बचपन की इस बात को सुनकर
मम्मी और टीचर दोनों मुस्काईं
एक प्यारी मीठी सी उलझन से
थोड़ा सा दोनों घबराईं
सवाल ये था कि
अब बच्चे से वो क्या कहें
चुप रहना भी मुश्किल था
कुछ कहना भी मुश्किल था
बच्चा चाहे
टीचर मम्मी जैसा व्यवहार करे, मम्मी जैसा प्यार करे
टीचर सोचे वो कैसे
बच्चे से मम्मी जैसा व्यवहार करे, मम्मी जैसा प्यार करे
#62 12/10/23
© 𝗩𝗶𝘀𝗵 मेरे एहसास - 𝗩𝗶𝗷𝗮𝘆 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮
टीचर टीचर आई लव यू
टीचर बोली शट अप यू
कहाँ से सीखा
अकल के कच्चे, बच्चे हो मम्मी के अभी
मतलब मुझे बताओ जरा
कब कहते हैं आई लव यू
बच्चा बोला
नही पता मुझे मतलब इसका
जब मम्मी कहती है लव यू बेटा
तब कह देता हूं मैं भी लव यू मम्मी
टीचर बोली
तो क्या मैंने कहा तुम्हें लव यू बेटा
नो टीचर
टीचर बोली
तो क्या मैं तुम्हें लगती हूं मम्मी जैसी
यस टीचर
इसलिए तो कहा मैंने टीचर टीचर आई लव यू
टीचर बोली
घर जाकर तुम मम्मी से ये बात बताना, और
फिर मुझसे फोन पे उनकी बात कराना
बच्चे ने गर्दन हिलाई
बात उसे कुछ समझ ना आई
घर जाकर मम्मी से बोला
मम्मी भी कुछ कह ना पाई
मम्मी से फिर टीचर की बात कराई
बचपन की इस बात को सुनकर
मम्मी और टीचर दोनों मुस्काईं
एक प्यारी मीठी सी उलझन से
थोड़ा सा दोनों घबराईं
सवाल ये था कि
अब बच्चे से वो क्या कहें
चुप रहना भी मुश्किल था
कुछ कहना भी मुश्किल था
बच्चा चाहे
टीचर मम्मी जैसा व्यवहार करे, मम्मी जैसा प्यार करे
टीचर सोचे वो कैसे
बच्चे से मम्मी जैसा व्यवहार करे, मम्मी जैसा प्यार करे
#62 12/10/23
© 𝗩𝗶𝘀𝗵 मेरे एहसास - 𝗩𝗶𝗷𝗮𝘆 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮