...

8 views

दिल
RAAJ PREEET

रातो को भटकने की सलाह देता है
कमबख्त दिल हमे सब कुछ बता देता है
लोग गमों मे शरीक होते नही ज्यादा
संसार मे PREEET कब कौन वफा देता है
जब मन भर जाता है लोगों का प्यार से
एक तरफा फैसला फिर हर कोई सुना देता है
PREEET लिखते रहना सुबह शाम अब तो बस
ऐसी भी को मोहब्बत मे सजा देता है
आखें छुपा नही सकती कोई राज गहरा PREEET
दिल है कि अक्सर बातें दबा देता है
हमारे गीत गजल शायरी तो बहुत पुराने है
टुटा हुआ कोई शख्स हमसे कुछ लिखवा लेता है
कहते तो बहुत है PREEET आपकी बाते सच होती है
पर दुनिया है यह मेरे मित्र हर कोई अपना दुसरा चेहरा छुपा लेता है
✍✍
© आवारा पागल दीवाना