...

10 views

काश मे किसी की बड़ी बहन होता! (घरेलू हिंसा)
कहते हैं घर में सबसे छोटा होना बडी खुशनसीबी की बात है ।

बड़ों का सबसे ज्यादा प्यार
हमें जो मिलता है ।

पर में ऐसा नई मानता।
छोटा होना गलत नही

छोटे होने के फायदे कई है।
पर में छोटा होकर भी अपने आप को नुकसान में पाता हु।

क्यूंकि हम वो बदनसीब गूंगे है जो जुबान होकर भी बोल नई बोलते।

में चुप बैठा रह जाता हु । जब कभी कोई मुद्दा उठता है।

छोटे हो चुप बैथो ,हर बार ये ताना
मेरा मुंह बंद कर जाता है।

हम चुप चाप अपनी आंखों के सामने गलत होता देखते है।

जानते हुए भी की गलत हो रा है।
जमीर अंदर से सोर कर रा है।
रोक लो इसे जो हो रा है।

पर हम छोटे है बोल नही सकते ।
अपने मन की बात बड़ों से बोल नई सकते

हम बड़े तुम छोटे।
हम कहेंगे तुम सुनोगे ।

जब बड़ा भाई अपनी बीवी पर हाथ उठाए
उसे रोक नही ,सकते।
तुम छोटे हो...