...

9 views

ज़िंदगी का सफ़र
इतनी जिंदगी जरूर देना ए ख़ुदा कि , मेरे ना होने का एहसास तक किसी को भी महसूस ना हो....
बेजुबान बन जाना ठीक होता है कयी बार, क्योंकि बोलने से अक्सर रिश्ते टूट जाया करते हैं...
वक़्त के बदलने से पहले खुद को बदल लेना चाहिए, अगर वक़्त ने बदल दिया तो जिंदगी कम पड़ जाएगी...
ज़माने के साथ चल कर देखा है मैंने, वक़्त आने पर तो अपना साया भी साथ छोड़ दिया करता है..
कुछ बेहतर ही लिखा है किस्मत में जो अभी तक दूरी है,
उसकी किताब में अभी तक हमारे इश्क का पन्ना नहीं लिखा गया है ख़ुदा से, इसलिए इतनी दूरी है..
यक़ीन है अपने रब पर मुझे, लगता है उसकी भी कोई मज़बूरी है
एक ख्वाहिश पूरी हुई तो एक हसरत अधूरी रह गई.... बहुत करीब है मंज़िल की राह, जिंदगी जाते जाते कह गयी।।
© mksthehiddentalent