...

8 views

सुनो न! मुझे समझ लो ना !🤗
सुनो न !💫
मुझे समझाने वाले बहुत हैं😌
कमी नहीं किसी की।❤️‍🔥
लेकिन तुम मुझे समझ लो न।🫂

सुनो न !💫
मुझे पागल मानने वाले बहुत हैं 😭
तुम कभी मेरे पागलपन में भी, 🙌
इतनी सी मासूमियत देख लो न ।🥰

सुनो न !💫
मुझे बदतमीज और बड़बोली😡
समझने वाले बहुत हैं✍️
तुम मेरे बोलने के पीछे की
वजह समझ लो न ।🤗

सुनो न !💫
जो मैं तुमको कहना चाहती हूं🙄
कभी तो बिन कहे समझ लो न ।🤐


सुनो न !💫
मैं कोई पत्थर नहीं🪨
मेरे अंदर भी एक दिल है❤️
उसमें धड़कन महसूस करो न ।💓

सुनो न !💫
सुन भी लो न !🤭

@Ritam फॉर यू
वैसे तुम तो सदा मुझे समझती आई हो।
थैंक्स मेरी दोस्त होने के लिए 🤗🤗
मैं भी कह सकती हूं कि मेरे पास भी एक दोस्त है।


मैं #तुम्हारी_पहेली_तुम_बिन_एकदम_अकेली.
© एक पहेली💞