...

6 views

लोगों द्वारा पूछा जाने वाला सबसे बड़ा प्रश्न किसी के प्रेम में हो क्या ?मेरा जवाब
हां हम प्रेम में हैं।
अपनी कविता के प्रेम में हैं
जो अभी तक लिखी ही नहीं,
अपनी उस किताब के प्रेम में हैं।

कहानी में छिपे किसी किरदार के प्रेम में हैं
किसी कहानीकार के प्रेम में हैं।

उस कैनवास के प्रेम में हैं,
जिनमें अभी चित्र नहीं बने।
उस चित्रकार के प्रेम में हैं,
जिसे अभी दुनियां समझ नहीं पाई।

अपने सवालों के प्रेम में हैं
जो सदा से अनकहा है उन जवाबों के प्रेम में हैं।

कुछ खामोशी के प्रेम में हैं,
तो कुछ अपने भीतर हो रहे शोर के प्रेम में हैं।

नदी के दोनों किनारों के प्रेम में हैं,
जो कभी ना मिलेंगे उनके अधूरे प्रेम में हैं।

सिर्फ कृष्ण के ही नहीं, हम तो मीरा के प्रेम में हैं।
हां हम प्रेम में हैं।।

ऋतम्वदा 'वत्स'




© All Rights Reserved