तुम अब भी रुठी हो मुझसे
तुम अब भी रूठी हो मुझसे
अब भी नाराज बैठी हो
बात है ये है कि वही बात लिए बैठी हो
अब भी तेरी याद में धड़कता हूँ क्या
तुम अब भी मेरा दिल लिए बैठी हो
किसी रोज फूरसत से गले लगाना
दुनियादारी में खुद को भूल बैठी हो
मैं चलूँ भला किस मंजिल की राह में
अपनी यादों में मुझे कैद कर बैठी हो
पर मुझे रिहाई नहीं चाहिए
तुम जिंदगी बन बैठी हो
जीना का आज इरादा था हमारा
तुम होठों पे जहर लगा कर बैठी हो
जिंदगी की खवाहिश में मौत मिलती है
तुम इतनी अनजान बैठी हो
एक बार गले से लगा ले
फिर सुकून से मर जाते है
भला हमसे नाराज क्यों बैठी हो
फूलों में भी जहर होता है
जो अपनी अहोश में भर लेते है
तुम हसीन फूल बनी बैठी हो
दिल को मजाक समझती हो
मेरे दिल से कितने खेल
खेल बैठी हो।
© All Rights Reserved
अब भी नाराज बैठी हो
बात है ये है कि वही बात लिए बैठी हो
अब भी तेरी याद में धड़कता हूँ क्या
तुम अब भी मेरा दिल लिए बैठी हो
किसी रोज फूरसत से गले लगाना
दुनियादारी में खुद को भूल बैठी हो
मैं चलूँ भला किस मंजिल की राह में
अपनी यादों में मुझे कैद कर बैठी हो
पर मुझे रिहाई नहीं चाहिए
तुम जिंदगी बन बैठी हो
जीना का आज इरादा था हमारा
तुम होठों पे जहर लगा कर बैठी हो
जिंदगी की खवाहिश में मौत मिलती है
तुम इतनी अनजान बैठी हो
एक बार गले से लगा ले
फिर सुकून से मर जाते है
भला हमसे नाराज क्यों बैठी हो
फूलों में भी जहर होता है
जो अपनी अहोश में भर लेते है
तुम हसीन फूल बनी बैठी हो
दिल को मजाक समझती हो
मेरे दिल से कितने खेल
खेल बैठी हो।
© All Rights Reserved