...

2 views

तुम्हारा और मेरा प्यार
तुम्हारा और मेरा रिश्ता फूल और खुशबू की तरह लगता है, जिस तरह खुशबू फूल में रहती है,
मगर दिखाई नहीं देती, सिर्फ महसूस की जाती है,❤️
इसी तरह तुम मेरे साथ हमेशा हो
पर दिखाई नहीं देते सिर्फ महसूस होते हो,
तुम्हारा और मेरा रिश्ता
नदी के दो किनारों सा लगता हैं
जिस तरह दोनों साथ चलते है
फिर भी मिल नही पाते
इसी तरह हमदोनो का साथ है
रह कर भी मिल...