...

22 views

मेरी पहली आखिरी ख्वाहिश 🥺🙃
अब जो आगे बढ चुका हूं
अपनी जिंदगी में
पर फिर भी उसकी यादें
हर रात को कहर कर जाती है

हर पल खुश रहता हूं
लोगो को दिखाने के लिए
पर हर पल सिर्फ उसकी
मुस्कान में गुजर जाती है

सबने कहा भूल जा उसे
वो अब नही आयेगी
पर भूलने की कोशिश की थी
पर भूली नही जाती है

उसके साथ बीते लम्हे
बीती बाते जिसे भुलाना
और भूलने की कोशिश में
हर बार याद आ जाती है

क्या कहूं वो क्या थी
और अब मुझे क्या बना गई...