...

3 views

स्वार्थ------
कलयुग में भरोसा किसी पर नही किया जा सकता,,अगर कोई इसकी गलती करता है,, तो जिंदगी में अपने कर्म दंड को भुगतता है,, यही भरोसा ही तो बड़ा दुख दायीं होता है,,, आजकल हर किसी को किसी न किसी पर भरोसा है,, लोग कहते है,, भरोसे पे दुनिया कायम है, जबकि ये दुनिया स्वार्थ पे कायम है,, स्वार्थ न होता तो दुनिया अब तक जहन्नुम बन जाती,,, एक देश दूसरे देश पर स्वार्थ बस,,,देश राज्य से,, राज्य , जिले से,, जिले तहसील से,, तहसील ,,ब्लॉक से,, ब्लॉक,, ग्राम पंचायतों से,,, जुड़ाव है,,इसी तरह संसार के सभी रिश्तों में स्वार्थ सिद्धि हेतु ही सभी रिश्ते कायम है,,
© All Rights Reserved