...

7 views

उसे बुरा लग जाता है
मैं कुछ बोलूं तो उसे बुरा लग जाता है,
ना बोलूं तो उसे बुरा लग जाता है,
मैं चुप थी कुछ अरसे से,
जब दिल की बात बोलूं तो उसे बुरा लग जाता है,
वो कहता है मेरे हर दुख में मेरे साथ है,
अगर उसी दुख से परेशान होकर
उसे कुछ बोलती हूं तो उसे बुरा लग जाता है,
रोज रोज बात करने का वक्त नहीं उसके पास,
और अगर मैं रोज मैसेज ना करूं तो उसे बुरा लग जाता है,
मैं कहना तो बहुत कुछ चाहती हूं उससे,
लेकिन क्या करूं उसे बुरा लग जाता है...
© Diary_of_feelings