...

7 views

इश्क़ का पैगाम
दिल के हर पन्ने पर
इश्क़ की श्याही से
ये पैगाम लिख दिया,
सात जनम क्या हर जनम
तेरे नाम लिख दिया।

मैं आँखे बन्द करता हूँ
तो तेरा दीदार होता है,
जो आँखे खोलूँ
तो तुझे देखने का जुनून
बेशुमार होता है।
चमक उठी ये अँखियाँ...