...

2 views

FOR MY JAANI 🌏🙏🥰
ये खुदा मुझपे एक एहसान कर दे, मेरे दोस्त के किस्मत में मुस्कान लिख दे

न मिले कभी जीवन में उसे दर्द तू चाहे तो उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे..!

सफर दोस्ती का युही चलता रहे, सूरज चाहे हर शाम ढलता रहे

ना ढलेगी अपनी दोस्ती की सुबह चाहे हर रिश्ता बदलता रहे..!


इश्क़ और दोस्ती दोनों ज़िंदगी के दो जहाँ है इश्क़ मेरी रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है

इश्क़ पे कर दूँ फिदा अपनी...