तुम संग अच्छा लगता है
तुम संग अच्छा लगता है
**********************
हर दुश्वार सवाली में
ये मौसम की अंगड़ाई में
तुमसे मिलना अच्छा लगता है
कुछ हम बहके कुछ तुम बहको
ये मौसम भी रोमांटिक लगता है
तुम यू ही बाते करते रहो
आंखो में खोना अच्छा लगता है।
बिन कहे मेरे हर जज्बात
को समझना अच्छा लगता है।
सर्द ए रातों में चुपके चुपके
कम्बल में तेरा छुपककर
तेरा बाते करना अच्छा लगता है।
कुछ हम कह दे कुछ तुम कह दो
ये बेजार जमाना लगता है।
नर्म हाथो में हाथ डालकर
बनारस की तंग गलियों में
तेरे साथ घूमना अच्छा लगता है।
हर एक हफ्ते पे तेरा मिलना
बड़ा बेचैनी सा करता है
तुम्हारे पहने जैकेट को
पहनना बड़ा अच्छा सा लगता है।
अब दुनिया वालो का गम
नही
राहों में तुम सग चलना अच्छा
लगता है
भीड़ भरी राहों पे तेरा हाथ
पकड़ना अच्छा लगता है।
दुनिया लगती...