पानी रे पानी तेरा रंग कैसा
© Nand Gopal Agnihotri
#नमन मंच
ता 12/1/2025
#पानी रे पानी तेरा रंग कैसा
# स्वरचित नन्द गोपाल अग्निहोत्री
------------------------------------------------
अपने समय की बात सभी, भूल जाते हैं।
बच्चे वही करें तो वही,खीज जाते हैं।।
कोई बता दे गलतियां,किससे नहीं होतीं ।
सीप में हर बूंद से,बनते नहीं मोती।।
जल का कुसूर क्या,जल तो सदा निर्मल।
मिट्टी में गर गिरा तो, मिल जाए उसमें मल।।
जिस रंग में मिला...