...

3 views

burning candles 🕯️
तेरे प्यार की तमन्ना
तुझे गले लगाने की ख्वाहिश
तेरे लौटने की उम्मीद
सुर्ख वीरान आंखों में अभी भी जीवित है
एक बार फिर साथ चलने के
असंभव ख्वाब आज भी है

गम ए ज़िंदगी के साये
उदास सुलगती बरसों की जगी
अरसों की जली ज्वाला सी अंखियों
में बड़ी तेज़ हादसों की आंधियाँ है

हमने जीते जी सौ मर्तबा खुद की
जलती चिता को देखा है

बैरी बुझा दे इस चिराग को
यूं रात भर किसी का जलना
हमसे देखा नहीं जाता ।

© _nostalgic_nymph__