भाईचारा
हम क्यों ना कहें भाई !
जो पंजाब में जन्मे या बंगाल में -
नाम हो भगत सिंह या खुदीराम ;
हिंदू हो या मुसलमान ,
जिसकी छवि है भायी
वो डॉक्टर राजेंद्र या डॉक्टर अब्दुल कलाम;
सब एक ही साकेत के अन्न, जल
ग्रहण करते थे , करते हैं और करेंगे।
मिले थे , मिलते हैं और मिलेंगे
सरिता और सागर की तरह :
छोटा हो या बड़ा, मीठा हो या खारा।
पर रखेंगे...
जो पंजाब में जन्मे या बंगाल में -
नाम हो भगत सिंह या खुदीराम ;
हिंदू हो या मुसलमान ,
जिसकी छवि है भायी
वो डॉक्टर राजेंद्र या डॉक्टर अब्दुल कलाम;
सब एक ही साकेत के अन्न, जल
ग्रहण करते थे , करते हैं और करेंगे।
मिले थे , मिलते हैं और मिलेंगे
सरिता और सागर की तरह :
छोटा हो या बड़ा, मीठा हो या खारा।
पर रखेंगे...