...

15 views

दिल की धड़कन
दिल की धड़कन एक किताब है,
जिसमें छुपी हर बात है।

पन्ने भरे हैं ख़्वाबों से,
कहानी लिखी रोज़ इश्क़ की।

कोई कहता है ये रहस्यमय,
कोई कहता है ये जान पहचान का आयन।

दिल की भाषा अनकही कहानी,
हर एक बुनावट में छुपी मिठास है।

दर्द की गहराई, ख़ुशी का रंग,
सब कुछ छुपा है इस दिल की ख़ुदाई में।

दिल का रूपक है ये अनगिनत खज़ाना,
जिसमें बसी है हर एक ज़िन्दगी की कहानी।

इस किताब के पन्नों पर लिपटी हर मुस्कान,
दिल का रूपक है, सुनो, ये अनमोल विरासत।

समझो इसे, जानो इसे,
दिल का रूपक, अनमोल कविता।
© Simrans