...

16 views

बस अच्छा लगता है
यूं तेरा जिक्र होते ही,
मुस्कुरा देना,
फिर पलके झुकाकर,
थोड़ा अस्क बहाना,
तेरी यादों को,
दिल से आखों में उतरना,
तेरी ना मोजुदगी में,
तुझे तलाशना,
बस अच्छा लगता है।
तुझे सोचते ही,
मेरे लबों का खिलखिलाना,
तेरे ख्याल से भी,
मेरे धड़कन...