बस अच्छा लगता है
यूं तेरा जिक्र होते ही,
मुस्कुरा देना,
फिर पलके झुकाकर,
थोड़ा अस्क बहाना,
तेरी यादों को,
दिल से आखों में उतरना,
तेरी ना मोजुदगी में,
तुझे तलाशना,
बस अच्छा लगता है।
तुझे सोचते ही,
मेरे लबों का खिलखिलाना,
तेरे ख्याल से भी,
मेरे धड़कन...
मुस्कुरा देना,
फिर पलके झुकाकर,
थोड़ा अस्क बहाना,
तेरी यादों को,
दिल से आखों में उतरना,
तेरी ना मोजुदगी में,
तुझे तलाशना,
बस अच्छा लगता है।
तुझे सोचते ही,
मेरे लबों का खिलखिलाना,
तेरे ख्याल से भी,
मेरे धड़कन...