अधूरे ख़्वाब
मेरे भी कई ख़्वाब थे
जैसे,
वो चमचमाती लंबी सी कार से उतरना,
और उस स्कूल में पढ़ना, जहाँ सुना है
बड़े बड़े हीरो के बच्चे, पढ़ने को जाते है ।
उनके बस्ते का बोझ भी,उनके निजी कर्मी उठाते है ।
खाने में नूडल पास्ता खाते है तो
घूमने के लिए पेरिस और इटली जाते है ।
गेंद के नाम पर गोल्फ तो समय काटने के लिए
पियानो भी सीख जाते है ।
हर रोज,नए नए कपड़ो को पहन
पुराने हो गए कह कर, हाथ नही लगाते है ।
गुच्ची,...
जैसे,
वो चमचमाती लंबी सी कार से उतरना,
और उस स्कूल में पढ़ना, जहाँ सुना है
बड़े बड़े हीरो के बच्चे, पढ़ने को जाते है ।
उनके बस्ते का बोझ भी,उनके निजी कर्मी उठाते है ।
खाने में नूडल पास्ता खाते है तो
घूमने के लिए पेरिस और इटली जाते है ।
गेंद के नाम पर गोल्फ तो समय काटने के लिए
पियानो भी सीख जाते है ।
हर रोज,नए नए कपड़ो को पहन
पुराने हो गए कह कर, हाथ नही लगाते है ।
गुच्ची,...