...

4 views

अधूरे ख़्वाब
मेरे भी कई ख़्वाब थे
जैसे,
वो चमचमाती लंबी सी कार से उतरना,
और उस स्कूल में पढ़ना, जहाँ सुना है
बड़े बड़े हीरो के बच्चे, पढ़ने को जाते है ।
उनके बस्ते का बोझ भी,उनके निजी कर्मी उठाते है ।
खाने में नूडल पास्ता खाते है तो
घूमने के लिए पेरिस और इटली जाते है ।

गेंद के नाम पर गोल्फ तो समय काटने के लिए
पियानो भी सीख जाते है ।
हर रोज,नए नए कपड़ो को पहन
पुराने हो गए कह कर, हाथ नही लगाते है ।

गुच्ची,...