...

7 views

बिटिया
छोटी सी बिटिया मेरी करती रोज लड़ाई है,

बक बक करती दिन भर लगती बूढ़ी माई है।

रोज सबेरे नखरे करती मैं पढ़ने ना जाउंगी,

टाफी खाती है चिल्लाती रोटी गुढ खाई है।

चढ़ जाती है कंधों पर और खूब मुझे सताती है।

मुझे छोड़ तब जाती है जब आती उसकी माई है।

पिन पिन करती है जब उसे जगाया जाताहै।

करती है हुडदंग और फिर रोज पिटाई खाईहै
© abdul qadir