...

6 views

शायद मुझे पहली नजर में उससे प्यार हो रहा था
उसे महस पहली नजर ही तो देखा था
उसके आगे यह जहां , यह समा सब धुंधला सा हो गया था
मेरे आंखों के सामने अब बस उसका मुस्कुराता चेहरा नजर आ रहा था
उस पल मानो मौसम भी कुछ रोमांटिक से हो गया था
मानो मेरे साथ साथ वह भी उसके हुस्न का मरीज हो रहा था
शायद मुझे पहली नजर में उससे प्यार हो रहा था


उसकी जुल्फें उसके गालों से टकरा रही थी
उस चांद से मुखड़े को उसके जुल्फें शायद थोड़ा सता रही थी
वो बड़ी शिद्दत से अपनी उंगलियों से अपने जुल्फों को अपने चेहरे से हटा रही थी
मनो हवाओं को कि उसके जुल्फों से खेलने में मजा आ रहा था
यह सब देख मेरा दिल अब ❤️ थोड़ा-थोड़ा पिघल रहा था
शायद मुझे पहली नजर उससे प्यार हो रहा था


उसके होट गुलाब की तरह खिला हुआ था
हुस्न मनो मखमल से तराशा हुआ था
चेहरे...