...

20 views

झुगीयों के शहंशाह
वो चल रहे छोड़ अपनी कर्मभूमि किसलिए
कर रहे प्रस्थान अपनी जन्मभूमि बोलो किसलिए

झुगियो के शहंशाहों को देखिए, वो उड़ रहे है चिड़ियों के पर लिए,
देख मौका राजनेताओं ने अपने स्वार्थ का, बदनाम कर दिया इन्हे बोलो किसलिए।

इनका गुनाह भी तो इतना भारी था,
क्यों आए इन राजाओं के शहर, बोलो किसलिए
महामारी नहीं इनके गमन की वजह, तो क्यूं जा रहे ये गांवों में बोलो किसलिए।

इन्होंने...