# स्वीकार किया होगा।
#स्वीकार
अगर -मगर कुछ तो कहा होगा ।
उसने स्वीकार कुछ तो किया होगा ॥
ऐसे ही कहा जुड़ते है रिश्ते ।
रिश्तो की इस डोर को दर्द से सिंचा होगा।
किसी का दिल तोड़ा होगा तो
किसी को सम्मान दिया होगा " ।
अगर - मगर कुछ तो कहा होगा ।
उसने स्वीकार कुछ तो किया होगा ॥
कुछ तो सहा होगा कुछ
नजर अंदाज किया होगा।
कभी तानों की बौछार तो कभी
लफ़्जों से होठों को सिला होगा ॥
अगर मगर कुछ तो कहा होगा ।
उसने स्वीकार कुछ तो किया होगा ॥
© shakuntala sharma
अगर -मगर कुछ तो कहा होगा ।
उसने स्वीकार कुछ तो किया होगा ॥
ऐसे ही कहा जुड़ते है रिश्ते ।
रिश्तो की इस डोर को दर्द से सिंचा होगा।
किसी का दिल तोड़ा होगा तो
किसी को सम्मान दिया होगा " ।
अगर - मगर कुछ तो कहा होगा ।
उसने स्वीकार कुछ तो किया होगा ॥
कुछ तो सहा होगा कुछ
नजर अंदाज किया होगा।
कभी तानों की बौछार तो कभी
लफ़्जों से होठों को सिला होगा ॥
अगर मगर कुछ तो कहा होगा ।
उसने स्वीकार कुछ तो किया होगा ॥
© shakuntala sharma