...

7 views

..भूख
पेट की
शरीर की
मन की
..भूख
कौन सी ज्यादा भयावह है.?

प्रश्न ऐसा
निरुत्तर हूं
खुद से हजार बार
अक्सर कभी-कभी
इस तरह के ख्याल।

दिन भर से तुम भूखे हो

और सामने तुम्हारे
..पड़ी हैं रोटियां,
...किसी का नग्न देह
....या फिर कोई किताब

तुम किस को चुनोगे
मुझे जवाब में मिलती हैं
रोटियां।

पेट की भूख
सबसे बड़ी है
पेट भरा होगा
भर जाएगा मन
और तन भी..!

(कभी ऐसे भी विचार आते हैं)

© All Rights Reserved