...

35 views

!! दिल पे चोट खाये बैठे हो !!
@RJ@
✍️
@Dil.kI.baaT.....
@TanhaI.के. Sath.......
💘
@RaamJaane@
दिल मे दर्द होंटो पे झूंटी मुस्कान सजाये बैठे हो !!

लगता है आप भी किसी अपने का तीर खाये बैठे हो !!

और एक अपने पन की खुशबू सी आ रही हैँ तुमसे !!

किया आप भी हमारी तरह दिल पे चोट खाये बैठे हो !!

और कहते हो राम तुम बेबफा हो !!

पर जनाब आप किस किस से बफा निभाए बैठे हो !!


और चाहत बस उस रात की हैँ जब चाँद छत्त पर आये !!

किया तुम भी आसमा से यही आस लगाए बैठे हो !!

दिल दोनों का मचलता हैँ पर दीद नही होती !!

हाय सनम ये कैसी कसम खाये बैठे हो !!

अब किया सुनाये तुम्हे दिल का हाल मुख़्तसिर सी मुलाक़ात मे !!

कभी फुर्सत मे मिलो खा मा खा दूरी बनाये रहते हो !!

@GooD🤗
NighT@
@RJ@
✍️


© RJ