...

23 views

"अजनबी से जिंदगी में खास होने का सफ़र"
यूं तो जिंदगी की राहों में अजनबी मिलते हैं,
लेकिन कोई अजनबी फिर,
अजनबी न रहकर जिंदगी में खास हो जाता हैं।

आज अजनबी का सफ़र बहुत पहले शुरू हुआ था,
लिखने से एक Quote पर Like और Comments से।

वो बहुत अच्छा लिखते हैं, शब्द जैसे उनक होे गुलाम।
कलम में उनकी हैं जादू और अल्फाज़ जैसे हो उनकी रुह ।
हम तो पहले से ही उनकी Writing...