Online Digital Life by MoonsFeeling (hindi writing)
आजकल सब online digital होता जा रहा है
क्या बताऊं मेरा मन भी उसमें खोता जा रहा है........
WhatsApp, insta, Twitter, FB की तो आदत सी हो गई है
Amazon, Flipkart, Paytm ,Zomato, swiggy
यह सब भी मुझ पर हावी सी हो गई है
आजकल बाजार भूल गया हूँ कौन सी चीज कहाँ मिलती है पता नहीं,
कभी रात भर दोस्तों के साथ खेला करते थे
अब उन गलियों का पता नहीं
किसी दोस्त से मिलना हो या चार गली छोड़कर
चाचा की दुकान से कुछ लाना हो मुझे तो इतना भी समय नहीं
आजकल सब online digital होता जा रहा है
क्या बताऊं मेरा मन भी उसमें खोता जा रहा है.............
क्या बताऊं मेरा मन भी उसमें खोता जा रहा है........
WhatsApp, insta, Twitter, FB की तो आदत सी हो गई है
Amazon, Flipkart, Paytm ,Zomato, swiggy
यह सब भी मुझ पर हावी सी हो गई है
आजकल बाजार भूल गया हूँ कौन सी चीज कहाँ मिलती है पता नहीं,
कभी रात भर दोस्तों के साथ खेला करते थे
अब उन गलियों का पता नहीं
किसी दोस्त से मिलना हो या चार गली छोड़कर
चाचा की दुकान से कुछ लाना हो मुझे तो इतना भी समय नहीं
आजकल सब online digital होता जा रहा है
क्या बताऊं मेरा मन भी उसमें खोता जा रहा है.............