...

22 views

Online Digital Life by MoonsFeeling (hindi writing)
आजकल सब online digital होता जा रहा है
क्या बताऊं मेरा मन भी उसमें खोता जा रहा है........
WhatsApp, insta, Twitter, FB की तो आदत सी हो गई है
Amazon, Flipkart, Paytm ,Zomato, swiggy
यह सब भी मुझ पर हावी सी हो गई है

आजकल बाजार भूल गया हूँ कौन सी चीज कहाँ मिलती है पता नहीं,
कभी रात भर दोस्तों के साथ खेला करते थे
अब उन गलियों का पता नहीं
किसी दोस्त से मिलना हो या चार गली छोड़कर
चाचा की दुकान से कुछ लाना हो मुझे तो इतना भी समय नहीं
आजकल सब online digital होता जा रहा है
क्या बताऊं मेरा मन भी उसमें खोता जा रहा है..........

गिल्ली डंडा कंचे दोस्तों के साथ खेले जमाना हो गया
अब तो बस online digital game तक ही सिमट कर रह गया हूँ
क्या बताऊं मैं धीरे धीरे सब भूल सा गया हूँ
कभी हर मौके पर family friends एक दूसरे से मिला करते थे
साथ गिला करते थे साथ हंसा करते थे

आजकल WhatsApp insta पर एक मैसेज से काम चल रहा है
बाजार जाने की फुर्सत नहीं कुछ खरीदने की फुर्सत नहीं
Amazon Flipkart से काम चल रहा है
खाना खाने बनाने की फुर्सत नहीं
बस Zomato swiggy से काम चल रहा है
आजकल सब online digital होता जा रहा है
क्या बताऊं मेरा मन भी उसमें खोता जा रहा है.........
--------------------------------
Follow - @moonsfeeling
-------------------------
Penned by chand Hussain {Original}
---------------------
#moonsfeeling #myonlyonename
#moonmyowncreation
#theunimaidpoetry #poetry #poem #poems#poetryporn #poemsporn #dailyquote#dailypoem #poemsofinstagram #poemsofig#poetrysociety #poetryforthesoul#spilledthoughts #spilledink#bleedingsoulpoetry #bymepoetry#writerssociety #wordswithqueens#writersconnection #writers #writing#instawriters #instapoet #writerscommunity
#moonpoetry