...

6 views

हसीं होनी चाहिए
जिंदगी की आखरी साँस एसी होनी चाहिए,
मौत खड़ी हो सामने और होंठों पर हसीं होनी चाहिए।
निकले हो तुम पार करने दरिया-ए-दुनिया को,
हाथों में भले रखो तलवार मगर होठों पर हसीं होनी चाहिए।
मिले तुम्हें जमाने भर के ग़म सभी दोस्तों से,
दिल में हो लाख ख़लिश मगर होठों पर हसीं होनी चाहिए।
मिल जाएं सनम संगदिल मुहब्बत की राह पर,
काँटे चुभे तेरे पाँव में मगर होठों पर हसीं होनी चाहिए।
ढूँढता रहे तु ख़ुदा को इन काफ़िरों की भीड़ में,
खो जाएं आँखें तेरी मगर होठों पर हसीं होनी चाहिए।
हर कोई कर लेता है गलतियां रिश्ते निभाने में,
हाथ भले ना जुड़े मगर होठों पर हसीं होनी चाहिए।
मंजिल दूर होगी तेरे कदमों से कई मिल 'चाँद',
पाँव में पड़े छाले मगर होठों पर हसीं होनी चाहिए।
हौसला है तो रुक मत राहों में मुसाफ़िर कभी,
कफन चढ़े तेरे जिस्म पर मगर होठों पर हसीं होनी चाहिए।
Ritesh Christian
© चाँद