...

6 views

मलंग
न पूछो यूँ सवाल रह रहकर,
क्या चाहें ये बावरा मन,
न ख्वाइश कोई न लगाव कोई,
अब उड़ना चाहें बावरा मन,

बहुत उलझ गई ज़िंदगी,
अब बेचैनियों का अंत ये चाहें,
ज़िंदगी की किताब को दोबारा,
कोरे कागज़ों से भरना चाहें,

© feelmyrhymes {@S}