...

7 views

हमे भी प्यार हुआ
खाली बैठे मैने एक रोज़ बोला खुदा से,
दी है हर खुशी, बस इक प्यार के काबिल मुझे बना दे।
माना हर रिश्ता प्यारा है, हर ख्वाहिश पूरी है,
पर जिससे जिंदगी का हर सफर आसान हो, ऐसा एक हमसफर दिला दे।

एक रोज़ अपनी जिंदगी में रोज़ की तरह गुमनाम थी,
सुन लेगा मेरी ख्वाइश इतनी जल्दी, इसका जरा भी अंदाज़ा नहीं था।
अगस्त 25, 2022—जब तुम्हरा मैसेज आया,
जिंदगी भर साथ निभाने का भी कोई इरादा नहीं था।

दिल की एक आवाज़ ने कहा "खाली सी थी ये जिंदगी
ये खालीपन मिटाने तुम आ गए
अंधेरा था दिल के आसमान में
तारे नही, प्यार का सूरज हथेली पे लिए तुम आ गए"

बिना देखें बिना मिले प्यार हुआ,
नवंबर 8, 2022 को प्यार का इकरार हुआ।
रोज़ रोज़ इतनी सारी बातें, एक दूसरे को दिल का सारा हाल सुनाना,
चुपके चुपके इश्क का मज़ा ही कुछ अलग है, बैठे बैठे मंद मंद मुस्काना।

बहुत लड़ाईयां हुई, हुई बहुत टकरार,
पर खुदा की भी ज़िद है हमे साथ रखना।
कभी कम न हुआ इन सब से हमारा प्यार,
रोज़ चुपके वीडियो कॉल्स, वही चुपके चुपके तकना।

क्या बताए उनके बारे में,
कितनी नशीली आंखें हैं, कितनी मीठी आवाज़ है।
जान लुटाई है हम पे उन्होंने,
किसी भी और क्सोती के न वो मोहताज़ है ।
अब तो बस खुदा के इस तोहफे का सम्मान करना है,
जिसे खुदा ने अपना रूप दे के भेजा,
उससे टूट के प्यार करना है ।
© Ritu