...

26 views

मशहूर हो रही है.....!!
आज सिमट गया मेरा दर्द भी चंद अल्फाज़ो में ! ये खामोशियां इस तरह जो इतनी मशहूर हो रही है.....,
सुना है जानी चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !
ये लोगो के बदलते लेहज़े से मुझे तकलीफ़ खूब हों रही है......
इतनी बदसलूकी न कर ए ज़िन्दगी तू मेरे साथ...!
मैं खुद के हालातों से बेबस हु, सब कुछ हार गई अब ये चाहत जीत जाने की...